Shah Rukh Khan, Gauri Khan Jan 27, 2018 - Now
स्टार किड्स के जमाने में सेलिब्रिटीज से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं उनके नन्हें बच्चे. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम हैं तैमूर, अबराम, मीशा और इनाया के. हाल ही में शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को गौरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
अबराम बच्चों वाली गाड़ी पर बैठे हैं और उसकी सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं. देखने वाली बात ये है कि इस तस्वीर में अबराम ने शाहरुख की आईपीएल टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' की टी शर्ट पहनी हुई है. फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए गौरी ने कैप्श्न दिया है, 'मेरा नाइट राइडर... सवारी लेता हुआ.'
अबराम से बड़े शहारुख के दो बच्चे हैं बेटी सुहाना और बेटा आर्यन खान. जहां सुहाना अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सबकी तारीफें बटोरती हैं वहीं स्टाइल के मामले में उनके बेटे आर्यन भी किसी से पीछे नहीं हैं. लेकिन जब बात आती है क्यूटनेस की को अबराम का कोई सानी नहीं हैं.
अबराम से बड़े शहारुख के दो बच्चे हैं बेटी सुहाना और बेटा आर्यन खान. जहां सुहाना अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सबकी तारीफें बटोरती हैं वहीं स्टाइल के मामले में उनके बेटे आर्यन भी किसी से पीछे नहीं हैं. लेकिन जब बात आती है क्यूटनेस की को अबराम का कोई सानी नहीं हैं.
अबराम से बड़े शहारुख के दो बच्चे हैं बेटी सुहाना और बेटा आर्यन खान. जहां सुहाना अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सबकी तारीफें बटोरती हैं वहीं स्टाइल के मामले में उनके बेटे आर्यन भी किसी से पीछे नहीं हैं. लेकिन जब बात आती है क्यूटनेस की को अबराम का कोई सानी नहीं हैं.
लेकिन काफी दिनों से हमे शाहरुख़ खान के बेटे अबराम खान की कोई नई तस्वीर देखने को नहीं मिली है। दरअसल जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अबराम जितने क्यूट हैं उतने ही गुस्सैल भी हैं। उन्हें तस्वीरें खिचवाना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता।
फिर भी एक तस्वीर उनकी बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे वे खुश नहीं दिख रहें हैं। इस तस्वीर की खास बात है कि, क्यूट और नन्हें अबराम राइड कर रहे हैं। कैप्शन में गौरी खान ने लिखा है, ‘ मेरा नाइट राइडर।’
शाहरुख और गौरी के बेटे अबराम का नाम क्यूट स्टार किड की लिस्ट में टॉप पर आता है और उनकी बेटी सुहाना खान का नाम ग्लैमरस स्टार डॉउटर्स में लिया जाता है. कई बार इन स्टार किड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. जो आते ही सुर्खियां बन जाती हैं.
Comments
Post a Comment