Sridevi‬, ‪Amitabh Bachchan‬, ‪Wapas‬, ‪Khuda Gawah‬‬ Feb 28, 2018 - Now

Sridevi‬, ‪Amitabh Bachchan‬, ‪Wapas‬, ‪Khuda Gawah‬‬ Feb 28, 2018 - Now

 श्रीदेवी को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, लिखा- वापस आ जाओ...


बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी नहीं रही। उनके अंतिम दर्शन करने बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा बड़ी संख्या में उनके फैन्स पहुंच रहे हैं। श्रीदेवी की डेड बॉडी मंगलवार रात मुंबई पहुंची।

आपको बता दें कि अमिताभ ने श्रीदेवी की मौत की खबर आने से पहले ही ट्वीट किया था, जिसे पढ़कर लगता है कि उन्हें ये आभास पहले ही हो गया था। उन्होंने रात को करीब 1.15 बजे ट्वीट किया, 'न जानें क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है। ' 

अमिताभ ने इस ट्वीट में और कुछ तो नहीं कहा था लेकिन उनका ये ट्वीट कहीं न कहीं श्रीदेवी की डेथ की तरफ इशारा कर रहा था। कुछ ही घंटे बाद फिल्मफेयर ने 3 बजे के करीब श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने से डेथ की न्यूज अनाउंस कर दी थी। हालांकि, उनकी मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी। बता दें, श्रीदेवी पति बोनी और बेटी खुशी के साथ सोमन कपूर के कजिन मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने दुबई गई थीं। लेकिन बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी फिल्म के शूटिंग के शेड्यूल के चक्कर में दुबई नहीं जा पाईं थी।सिर्फ एक ट्वीट ही नहीं, बल्कि उन्होंने अगले दिन फिर से एक ट्वीट कर लिखा- प्यार लो, प्यार दो, यही सर्वश्रेष्ठ इमोशन हैं।


अमिताभ ने श्रीदेवी के साथ तीन फिल्में की हैं। उन्होंने साथ में खुदा गवाह, आखिरी रास्ता आदि में साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ने साथ में इंग्लिश-विंग्लिश में कैम्यो किया था। अमिताभ को श्रीदेवी के अचानक से यूं चले जाना का उन्हें बेहद दुख है और इसका अंदाजा उनके ट्वीट्स से भी लगाया जा सकता है। भले ही, उन्होंने अपने ट्वीट्स में श्री का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उनके मैसेज श्रीदेवी के लिए हैं ये ट्वीट्स पढ़कर आसानी से समझ आ रहा है। 


श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मंगलवार रात दुबई से मुंबई लाया गया। इसके बाद अमिताभ ने एक बार फिर श्रीदेवी को याद करते हुए एक और ट्वीट किया। इसमें वे श्रीदेवी को वापस बुला रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट्स में लिखा की वापस आ जाओ, वापस आ जाओ, बस वापस आ जाओ...टू लव। अमिताभ ये ट्वीट्स पढ़कर आंखे नम हो जाएंगी। उनके ये मैसेज बता रहे हैं कि उन्हें श्री के यूं अचानक चले जाने का काफी गहरा सदमा लगा है। गौरतलब है कि श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंचे हैं। सुनने में आ रहा है कि वो सीधा अंतिम संस्कार में ही पहुंचेंगे। 


Comments