Sridevi, Sanskara Antyesti Feb 28, 2018 - Now
अंतिम यात्रा से पहले सुहागन सा श्रृंगार, गोल्डन रेड कांजीवरम साड़ी में लिपटी होंगी श्रीदेवी
बॉलीवुड की हवा हवाई और पहली लेडी सुपरस्टार को अलविदा कहने का समय करीब आ गया है। आकस्मिक निधन के बाद कल मुंबई में उनके घर पर पार्थिव शरीर को लाया गया जिसके बाद आज सुबह से ही अंतिम दर्शनों के लिए बॉलीवुड जगत और उनके परिवार के करीबी सेलिब्रेशन क्लब पहुंचे थे। ताजा जानकारी के मुताबिक अंतिम यात्रा निकल चुकी है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा पर ले जाते वक्त उनका सुहागनों जैसा श्रृंगार होगा। गोल्डन और रेड कलर की कांजीवरम साड़ी में लिपटी श्रीदेवी को सुहागनों की तरह सजाया गया है। जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी के साथ उनकी अंतिम यात्रा में पूरा कपूर परिवार मौजूद रहेगा। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित श्मशानगृह में होगा। ये ऐसा पहला मौका होगा जब हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक साथ नज़र आयेंगे।
श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में भाग लेने के लिए रजनीकांत और कमल हसन सहित कई सितारे मुंबई आ चुके हैं। श्रीदेवी के घर के बाहर कल रात से ही दक्षिण से आये करीब 5000 लोगों की भीड़ है जो अपनी अभिनेत्री के अंतिम दर्शन को आतुर हैं। सितारों की कतारें भी सुबह से ही लग गई थीं।
हेमा मालिनी, जया बच्चन, सुष्मिता सेन, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, सुभाष घई, ऐश्वर्या बच्चन, संजय लीला भंसाली सहित सितारों की सूची समय के साथ बढ़ती जा रही है। ये सिलसिला अभी दोपहर एक बजे तक चलेगा और उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी, जो अंधेरी के लोखंडवाला से निकलेगी जुहू- विले पार्ले स्थित सेवा समाज श्मसान भूमि (पवन हंस के बगल में) पहुंचेगी जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में भाग लेने के लिए रजनीकांत और कमल हसन सहित कई सितारे मुंबई आ चुके हैं। श्रीदेवी के घर के बाहर कल रात से ही दक्षिण से आये करीब 5000 लोगों की भीड़ है जो अपनी अभिनेत्री के अंतिम दर्शन को आतुर हैं। सितारों की कतारें भी सुबह से ही लग गई थीं।
हेमा मालिनी, जया बच्चन, सुष्मिता सेन, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, सुभाष घई, ऐश्वर्या बच्चन, संजय लीला भंसाली सहित सितारों की सूची समय के साथ बढ़ती जा रही है। ये सिलसिला अभी दोपहर एक बजे तक चलेगा और उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी, जो अंधेरी के लोखंडवाला से निकलेगी जुहू- विले पार्ले स्थित सेवा समाज श्मसान भूमि (पवन हंस के बगल में) पहुंचेगी जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Comments
Post a Comment