अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 4’ रिलीज से पहले ही हुई दो सौ करोड़ी, फॉक्स स्टार इंडिया ने खरीदें फिल्म के सभी अधिकार Dhamaal Mar 30, 2018 - Now
अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 4’ रिलीज से पहले ही हुई दो सौ करोड़ी, फॉक्स स्टार इंडिया ने खरीदें फिल्म के सभी अधिकार
साजिद खान के निर्देशन में बन रही फिल्म हाउसफुल 4 हर अगले दिन सुर्खियों में छा रही है। कभी फिल्म के बजट को लेकर.. तो कभी फिल्म की कास्ट को लेकर। बहरहाल, फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशुमख, बॉबी देओल, कृति सैनन मुख्य किरदारों में फाइनल हैं। जबकि कियारा आडवाणी और पूजा हेगड़े का नाम भी लगातार जोड़ा जा रहा है।
ताजा अफवाहों की मानें तो फॉक्स स्टार इंडिया ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 4 के सारे राइट्स 200 करोड़ में खरीद लिये हैं। इस डील में थियेट्रिकल, ओवरसीज, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स शामिल हैं। हालांकि अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कोई शक नहीं कि फिल्म के लिए यह काफी बड़ा सौदा साबित होगा।
फिल्म का बजट भी 180-200 करोड़ तक रखा गया है. कई लोग इसे बॉलीवुड की सबसे मंहगी कॉमेडी फिल्म मान रहे हैं. फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला और फॉक्स स्टार इंडिया के बीच हुई यह दो सौ करोड़ की डील भी एक रिकॉर्ड डील बताई जा रही है. आपको बता दें कि अब तक हॉउसफुल सीरीज की तीन मूवीज आ चुकी हैं और तीनों ने बॉक्स आफिस पर धमाल मचाया है. इस डील के बाद फॉक्स स्टार इंडिया भी चाहेगा कि हाउसफुल 4 भी सुपर-डुपर हिट हो. दर्शकों को भी इस मूवी से भरपूर कॉमेडी की उम्मीद होगी.
Comments
Post a Comment