'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल के लिए तैयार हैं अभय देओल Bollywood‬‬ Mar 30, 2018 - Now

'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल के लिए तैयार हैं अभय देओल

जोया अख्तर की यादगार फिल्म 'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' का हिस्सा रहे अभिनेता अभय देओल ने कहा है कि रितिक रोशन और फरहान अख्तर समेत फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार सीक्वल के लिए तैयार हैं, लेकिन निर्देशक की 'हां' की आवश्यकता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जोया अख्तर अपनी वर्तमान फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग खत्म करने के बाद एक सीक्वल बनाने पर विचार कर सकती हैं। अभय ने कहा, 'पिछली फिल्म (2011 में) जारी होने के बाद से ही बातचीत चल रही है। मुझे उम्मीद है कि जोया इसका सीक्वल बनाएंगी। फरहान इसे लेकर खुश हैं और मैंने उन्हें बताया है, लेकिन जोया के पास समय होगा, तो वह जरूर कोई कहानी लाएंगी।' 

उन्होंने कहा, "हमारी तरफ से आप निश्चित हो सकते हैं. हम सभी फिल्म के लिए तैयार हैं, लेकिन अब जोया को हां कहना है. इसके लिए कुछ लिखने का मन बना हुआ है."

अभय की फिल्म 'नानू की जानू' के ट्रेलर की बात करें तो यह बहुत ही मजेदार है. इस ट्रेलर को देखने के बाद हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. ट्रेलर देखकर यह पता चलता है कि अभय जिस घर में रहते हैं, वहां किसी भूतनी का साया है. वो अभय के घर की साफ-सफाई भी करती है. फिल्म के पोस्टर्स को देखकर लगता है कि पत्रलेखा भूतनी के रोल में हैं. अभय फिल्म में गुंडे के रोल में हैं. 

अभय ने अपनी आगामी फिल्म 'नानू की जानू' के ट्रेलर लॉन्च में संवाददाताओं से बातचीत की, जहां पत्रलेखा, निर्देशक फराज हैदर और लेखक मनु ऋषि चड्डा उपस्थित थे. हॉरर कॉमेडी 'नानू की जानू' 20 अप्रैल को रिलीज होगी. अभय देओल बड़े पर्दे के एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी फिल्मों से हमेशा ही अपने फैन्स का मनोरंजन करते हैं. हालांकि, उन्हें इंडस्ट्री में उतनी पहचान नहीं मिली लेकिन फिर भी वह अपने किरदार से दर्शकों को हमेशा ही खुश करते हैं और दर्शक उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं.

इस फिल्म में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आइटम नंबर भी है. फिल्म के ट्रेलर के अंत में अभय देओल देर रात के वक्त पुलिस से शिकायत करते हैं कि उनके घर में भूत है. जिस पर पुलिस वाले कहते हैं- डाल भाई इन्हें गाड़ी में देवता दिखाएं इन्हें. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि अभय और पत्रलेखा की एक साथ की यह पहली फिल्म है. इसके अलावा अभय जल्द ही फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं. 



Comments