Housefull‬, ‪Akshay Kumar‬, ‪Sajid Nadiadwala‬, ‪India‬‬ Mar 31, 2018 - Now

'हाउसफुल-4' ने रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़....

खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल-4' एक बार फिर चर्चा में आई है,इस बार फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है,लेकिन फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। आपको बता दें कि फिल्म ने अभी से 200 करोड़ कमा लिए है। खबर आ रही है इस फिल्म को फॉक्स इंडिया ने अभी से खरीद लिया है। वहीं अब इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूज करने जा रहे हैं।

फिल्म 'हाउसफुल-4' में कृति सैनन और पूजा हेगड़े के अलावा दो और हीरोइनें होंगी। फिल्म मेकर्स ने इसके लिए कियारा आडवाणी और परिणीति चोपड़ा को साइन किया है। वहीं, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, चंकी पांडे और जॉनी लीवर भी होंगे।

















साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल-4' का बजट 75 करोड़ रुपये तय किया गया है। यह भारत की पहली कॉमेडी फिल्म होगी जिसका निर्माण 3D फॉर्मैट में होगा। इसमें वीएफएक्स तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस काम के लिए प्रोड्यूजर ने लंदन की विजुअल इफेक्ट्स कंपनी 'डबल निगेटिव' के साथ डील की है। बता दें कि इस कंपनी ने हॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों- 'इंसेप्शन', 'इंटरस्टेलर', 'डनकर्क', 'ब्लेड रनर 2049' में इफेक्ट्स दिए हैं और कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं। 






















'हाउसफुल-4' की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी। साजिद ने कहा, 'कई ऐसी गंभीर और रोमांटिक फिल्में बनी हैं जो पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर आधारित रही हैं जैसे मधुमति, कर्ज, बाहुबली, आदि, तो कोई कॉमेडी फिल्म क्यों नहीं?' खबर है कि फिल्म 'हाउसफुल-4' में सीरीज की पहली तीन फिल्मों के सभी लीड एक्टर्स भी नजर आएंगे।

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल-4' का निर्देशन साजिद खान करेंगे। साजिद खान ने ही सीरीज की पहली दो फिल्मों का निर्देशन किया था। हालांकि, कुछ मतभेदों की वजह से साजिद नाडियाडवाला ने सीरीज की तीसरी फिल्म 'हाउसफुल-3' के निर्देशन की जिम्मेदारी साजिद सामजी-फरहाद सामजी की जोड़ी को सौंपी थी। 





Comments