‪‪Shah Rukh Khan‬, ‪Taj Mahal‬, ‪Suhana Khan‬, ‪Gauri Khan‬, ‪Agra‬‬ Mar 31, 2018 - Now

लंदन के दोस्तों को ताजमहल घुमाने ले गयीं शाहरुख की बेटी सुहाना, देखें तसवीरें

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. आए दिन सुहाना की कोई न कोई फोटो इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. लाखों-करोड़ों की संख्या में शाहरुख की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को देखने के लिए भी उमड़ पड़ते हैं. वजह यही है कि इंटरनेट पर आने वाली सुहाना की हर तस्वीर फैंस जरूर देखना चाहते हैं, जोकि वायरल हो जाती है. 

 नये ड्रेसेज की दीवानी सुहाना को कपड़ों की समझ उनकी मम्मी गौरी खान से मिली है. वह लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. फिलहाल  सुहाना भारत छुट्टी मनाने आयीं हैं. खबर है कि सुहाना अपने दोस्तों के साथ ताजमहल देखने गयीं थीं. शुक्रवार को यूपी के आगरा शहर पहुंची. वहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की. सुहाना की तसवीरों को उनकी मम्मी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

 खान और उनके दोस्तों के साथ मां गौरी खान भी थीं। सुहाना और उनकी मां समेत कुल 15 लोग ताज महल घूमने गए थे।सुहाना खान ताजमहल ट्रिप पर इतनी खूबसूरत दिखीं कि लोग बस देखते रह गए। 
           
सुहाना ने ब्लू जींस, सिल्वर कलर के जूते और ऊपर से व्हाइट कुर्ती डाली हुई थी. इन फोटो में बाहर से आईं सुहाना की दोस्तों ने भी मस्ती के मूड में पोज दिए है. वो लंदन में हायर स्टडी कर रही हैं. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके बच्चों को मीडिया की काफी ज्यादा अटेंशन मिलती है.

वो मूवी स्टार्स नहीं बल्कि वे स्टार किड्स हैं.शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के बारे में कहा था कि, सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती है. लेकिन वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी. इसके बाद वो थिएटर करेंगी ताकि एक्टिंग की बारीकी समझ सके.


Comments