चार महीने से लापता हैं टीवी की सेल्फी मौसी, फ्रेंड्स बोले- मां ने किया है किडनैप Siddharth Sagar Mar 29, 2018 - Now
चार महीने से लापता हैं टीवी की सेल्फी मौसी, फ्रेंड्स बोले- मां ने किया है किडनैप
शो 'कॉमेडी क्लासेस' (2014-2016) से सेल्फी मौसी के नाम से फेमस हुए कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पिछले चार महीने (दिसंबर 2017) से लापता हैं। DainikBhaskar.com से खास बातचीत में उनके एक फ्रेंड ने संदेह जताया है कि उन्हें उनकी मां ने ही किडनैप कर लिया है। फ्रेंड की मानें तो मां के साथ सिद्धार्थ के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। उनकी मां बहुत डोमीनेटिंग हैं। सिद्धार्थ ने जो भी पैसा कमाया, पूरा उनकी मां ने ले लिया। यहां तक कि वे सिद्धार्थ की पिटाई भी करती हैं।
सिद्धार्थ सागर की एक दोस्त ने अपनी फेसबुक पोस्ट में उनके लापता होने की खबर दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सिद्धार्थ सागर जो सेल्फी मौसी और नसीर जैसे किरदारों से अपनी पहचान बना चुके हैं, का काफी समय से कोई अतापता नहीं है। उनको आखिरी बार 18 नवंबर 2017 को देखा गया था। कोई नहीं जानता कि वह कहां हैं। वह मेरे अच्छे दोस्त हैं और उनको ढूंढने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए।
दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में सिद्धार्थ के फ्रेंड्स से बातचीत का हवाला देते हुए लिखा है कि मां के साथ सिद्धार्थ के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। उनकी मां बहुत डोमीनेटिंग हैं। सिद्धार्थ ने जो भी पैसा कमाया, पूरा उनकी मां ने ले लिया। यहां तक कि वे सिद्धार्थ की पिटाई भी करती हैं। सिद्धार्थ के दोस्त ने ये भी बताया है कि कुछ महीने पहले कॉमेडियन ने उनसे कहा भी था कि अगर उसके साथ कुछ होता है या वे अचानक गायब हो जाते हैं, तो इसके लिए उसकी मां को जिम्मेदार माना जाए।
ये भी बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने अपनी मां के खिलाफ एक एनसी फाइल की थी और इसकी हार्ड कॉपी उनके पास ही थी। उसकी मां ने वह एनसी होटल की दराज ने निकाल ली थी। वहीं ये भी शक जताया जा रहा है कि शायद उनकी मां ने उनका किडनैप किया हो। बताया जा रहा है कि मुंबई में घर न होने की वजह से सिद्धार्थ होटल में ठहरते थे। उनके पास जो बीएमडब्ल्यू कार थी, वो उनकी मां ने पैसों के लिए बिकवा दी थी। सिद्धार्थ के फ्रेंड के मुताबिक, उनकी मां ने जानकारी दी है कि वह रिहैब सेंटर में हैं।
सिद्धार्थ के ड्राइवर ने उनके/उनकी फ्रेंड बताया कि जब वे दुबई में थे/थी, तब उनकी मां ने उन्हें किडनैप कर लिया। तब से वे उन्हें किसी से बात नहीं करने दे रही हैं।
- बता दें कि सिद्धार्थ ने 'कॉमेडी सर्कस- चिंचपोकली टू चाइना'(2009), 'प्रीतम प्यार और वो' (2014) और 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' (2016) जैसे शोज में भी काम किया है।
Comments
Post a Comment