प्रभुदेवा ने आमिर और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव को किया साझा..‪Thugs of Hindostan‬‬ Mar 30, 2018 - Now

प्रभुदेवा ने आमिर और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव को किया साझा..

डांसिंग गॉड प्रभुदेवा डांस के मामले में सबसे आगे माने जाते हैं. ये एक कोरियोग्राफर के साथ-साथ निर्देशक भी हैं जो कई हिट फिल्में दे चुके हैं. फ़िलहाल वो बॉलीवुड के दो बड़े कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं जिनके साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया है. बता दें, प्रभुदेवा अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में काम कर रहे हैं. ये फिल्म काफी बड़ी कही जा रही है जिस पर उन्होंने कहा है कि अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ काम कर के उन्हें काफी ख़ुशी मिली है और बहुत कुछ सीखने को मिला.


अभिनेता- निर्देशक ने विजय कृष्णआचार्य के निर्देशन वाली इस फिल्म में दो गाने की कोरियोग्राफी की है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं। प्रभुदेवा ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ एक ही फ्रेम में काम किया।


यह सीखने वाली प्रक्रिया थी। हर व्यक्ति इन दोनों से काफी कुछ सीख सकता है... जिस तरह से वह चलते हैं, अभिनय करते हैं या संवाद अदा करते हैं।” उन्होंने पीटीआई... भाषा को बताया, “ दोनों ही कठिन परिश्रम में विश्वास रखते हैं। दोनों ही प्रेरणा के स्रोत हैं।


Comments