14 बार फेल हुई प्रेग्नेंसी के बाद कश्मीरा ने उठाया था यह कदम, अब मिल रही हैं दुआएं Apr 29, 2018 - Now
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा शाह एक साल पहले सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने थे। अब ये कपल एक बेबी गर्ल चाहते हैं। बच्चों के जन्म के एक साल बाद कश्मीरा ने खुलासा करते हुए खुद मां न बन पाने की पीड़ा बताई। कश्मीरा ने खुलासा करते हुए कहा कि मैंने 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन 14 बार हमारी कोशिशे फेल हुई। हमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने सेरोगेसी की सलाह दी थी।
एक इंटरव्यू कश्मीरा ने कहा कि कृष्णा और मै एक बच्ची गोद लेना चाहते हैं। हम अपने परिवार में एक लड़की चाहते हैं। जब मेरे दो बेटे हुए थे तो हम काफी एक्साइटेड थे। अब ये एक्साइटेड बेबी गर्ल के लिए और ज्यादा बढ़ गई है। इसी दौरान कश्मीरा ने बताया कि मेरे दोनों बेटे सेरोगेसी से हुए हैं। अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े अनुभव के बारे में कश्मीरा ने बताया, मैंने फैमिली प्लानिंग के लिए अपने काम से भी दूरी बना ली और पिछले तीन सालों से प्रेग्नेंसी कंसीव करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पा रहा है।
कश्मीरा कहती हैं कि ये वजन घटाना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया। मेरी कमर 24 से 32 हो गई और ये फेज मेरे लिए बहुत दर्दनाक था। लेकिन मैंने गिव अप नहीं किया। इस बीच गई लोग मुझे ये कमेंट्स भी करते हैं कि फिगर के लिए मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई लेकिन ऐसा नहीं। मेरी हर वो संभव कोशिश की है। एक दिन मेरे डॉक्टर ने कहा कि आपको सरोगेसी का सहारा लेना चाहिए, लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही आप कोई फैसला लें क्योंकि भारत में जल्द सेरोगेसी बैन हो सकती है। मैं उस सेरोगेट मदर को दिल से धन्यवाद करती हूं, जिसने दर्द सहकर हमारे बच्चों को जन्म दिया।
कश्मीरा ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि मेरी शादी 2013 में नहीं 2012 में हुई थी। दरअसल कृष्णा की फैमिली के सामने मैंने इस शादी का खुलासा 2013 में किया था। इसके बाद ये खबर आग की तरह फैल गई थी। हम दोनों अमेरिका के लास वेगास में शादी की थी। इस शादी में मेरी क्लोज फ्रेंड पूजा बत्रा समेत केवल कुछ दोस्त ही शरीक हुए थे। हमने हमारी शादी को काफी दिनों तक छिपाकर रखा था। जब हमने कृष्णा के घरवालों को शादी के बारे में बताया तो उनके पापा ने तुरंत कहा- मुझे एक पोता चाहिए।
Comments
Post a Comment