बॉलीवुड का डार्क सीक्रेट, अभिनेत्री का खुलासा- फिल्‍म के बदले की थी ऐसी 'गंदी डिमांड' Apr 26, 2018 - Now


पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कास्टिंग काउच और यौन उत्‍पीड़न को लेकर बात हो रही है. बिना किसी से डरे अभिनेत्र‍ियां अपने कड़वे अनुभव शेयर कर रही हैं और इसका जमकर विरोध कर रही हैं. बीबीसी ने इसी मुद्दे पर एक डॉक्युमेंट्री बनाई है ‘बॉलीवुड डार्क सीक्रेट. इस डॉक्युमेंट्री में अभिनेत्री राधिका आप्टे और उषा जाधव ने इंडस्ट्री में अनुभवों को शेयर किया है. दोनों ने बॉलीवुड में चुप्पी के चलन के बारे में बात की है. 







हॉलीवुड में उत्पीड़न के खिलाफ शुरू किए गए ‘मी टू' अभियान के बारे में पूछे जाने पर राधिका ने कहा , ‘जिस तरह से महिलाएं और पुरुष साथ आए और तय किया कि वे अब ऐसा नहीं होने देंगे , काश... वह यहां ( बॉलीवुड में ) भी होता.'

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी फिल्मों 'ट्रैफिक सिग्नल', 'धाग' और 'वीरप्पन' के लिए पहचानी जाने वाली नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस ऊषा जाधव ने बताया कि एक फिल्म प्रड्यूसर ने फिल्म में चांस देने के लिए उन्हें सीधे सेक्स करने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे फेवर करने को कहा तो मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। फिर प्रड्यूसर ने कहा कि वह पैसे के बारे में नहीं बल्कि सेक्स करने के बारे में बात कर रहे हैं।' 



वहीं राधिका आप्टे ने कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'कुछ लोग खुद को भगवान समझते हैं. वो लोग इतने ताकतवर होते हैं कि वह सोचते हैं कि सामने वाली की आवाज का कोई महत्व नहीं है और लोग सोचते हैं कि अगर मैं बोलूंगी तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा'. जब उनसे पूछा गया कि इस बारे में कोई एक्ट्रेस कुछ क्यों नहीं बोलती. तो उन्होंने कहा कि, अगर कोई लड़की बोलती है तो सब लोग कहते हैं कि इसे पब्लिसिटी चाहिए, इसे काम नहीं मिल रहा या इसके पास टेलेंट नहीं है और इन सब बयानों के साथ लोग उस लड़की पर हमलों की बौछार कर देते हैं. 

Comments