इनाया को स्विमिंग पूल में नहाता देख शरारती हुए तैमूर अली ख़ान, देखें Apr 28, 2018 - Now


सोहा अली खान और कुणाल खेमू दोनों बेटी के साथ स्विमिंग पूल का पास दिखाई दिए। सोहा अपनी बेटी को तौलिए में लपेटे हुए नजर आईं।



बाद तैमूर अली खान और कजिन इनाया नौमी को देखकर शरारती हो गए। तैमूर अली खान और कजिन इनाया नौमी को स्विमिंग करने के लिए कंपनी देने पहुंच गए। इन दोनों सेलेब्रिटी किड्स की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उन्हें देख कर तो ऐसा ही लगता है।







इनाया के पापा कुणाल खेमू स्विमिंग पूल में हैं वहीं कुणाल इनाया को उनकी मम्मी सोहा अली खान को सौंप रहे हैं। दूसरी तस्वीर में इनाया की मम्मी इनाया को तौलिये से पोंछ रही हैं। वहीं एक तस्वीर में तैमूर भी हैं जो ऊपर आसमान की तरफ देख रहे हैं। तैमूर इस दौरान अपनी नैनी के साथ दिखाई दिए।

तैमूर कैमरे से इतना क्लोज़ हो चुका है कि उसकी नज़रें हमेशा कैमरे पर ही टिकी होती हैं।

Comments