पायल रोहतगी की भोजपुरी फिल्मों में धांसू एंट्री, प्रोमो में दिखा अदाओं और डांस का जबरदस्त तड़का Apr 28, 2018 - Now


बॉलीवुड में बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने अब भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख किया है। पहली बार भोजपुरी फिल्म में काम करने जा रही पायल का पहला आइटम सॉन्ग का प्रोमो रिलीज हो गया है।
फिल्म 'हल्फा मचाके गईल' के गाने 'ओका बोका...' पर पायल रोहतगी का जलवा देखने लायक है। प्रोमो में पायल रोहतगी ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरकर डांस में चार चांद लगाए हैं। जिससे पायल का डांस काफी दमदार दिखाई दे रहा है। 


फिल्म 'हल्फा मचाके गईल' में पायल रोहतकी के अलावा राघव नैय्यर भी हैं और इसमें वह किसी पब में डांस कर रही हैं. यशी म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए इस प्रोमो वीडियो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि 'हल्फा मचाके गईल' में बॉलीवुड और टेलीविजन के कई स्टार भी नजर आएंगे. जिसमे टीवी स्टार सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, सुनील  पाल, संभावना सेठ सहित ब्राजीलियन एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह प्रमुख हैं. 
इन सितारों पर खास गाना तैयार किया गया है जिसमें ये स्टार हल्फा मचाते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नय्यर,  पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है जबकि निर्देशक प्रेमांशु सिंह  हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड के सितारों से भोजपुरी सिनेमा को कितना फायदा मिलता है.

Comments