...तो क्या सोनम के बाद श्रद्धा की शादी, शक्ति कपूर ने बताई बेटी की पसंद Apr 29, 2018 - Now

बॉलीवुड में जब शादियों का मौसम आता है तो कुछ सच का अहसास दिलाता है कुछ अफवाहों के साथ निकल जाता है। आजकल सोनम कपूर की शादी के चर्चे हैं और शक्ति कपूर ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग पूछ रहे हैं कि बिटिया की शादी है क्या?


दरअसल शक्ति कपूर ने एक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रद्धा अपनी मर्ज़ी और पसंद के लड़के से ही शादी करेगी। शक्ति ने कहा “हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी की शादी अच्छे और संभ्रांत परिवार में हो। मैं चाहूंगा कि वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ़ में तरक्की करे लेकिन पिता होने के नाते मुझे लगता है कि आपको अपने बच्चों को कुछ छूट देनी चाहिए क्योंकि अब वो ज़माना गया कि माँ-बाप अपनी पसंद के हिसाब से बच्चों की शादी करवाते थे”। 

शक्ति ने कहा कि अब हमें उनसे पूछना पड़ता है। हर चीज के बारे में। उनके जीवन साथी के बारे में भी। अभी तो श्रद्धा अपने करियर में बिज़ी है लेकिन जब भी वो हमसे कहेगी कि उसका शादी का प्लान है और वो अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती है तो हमें उसमें किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं होगी।
गौरतलब है कि गत दिनों श्रद्धा की शादी को लेकर अचानक अफवाह तब उड़ने लगी, जब उन्होंने फेसबुक पर एक यलो लहंगे की फोटो शेयर की थी। इस पोस्ट के साथ ही फैन्स उनकी शादी को लेकर बातें करने लगे।

Comments