बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए ऋतिक ने अपने लुक में काफी बदलाव किया है. शूटिंग कुछ महीने पहले ही शुरू हो चुकी है. पिछले दिनों इस फिल्म के सेट से ऋतिक की चंद तस्वीरें सामने आईं थी जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. अब एक दफा फिर सुपर 30 के सेट से ऋतिक रोशन की एक तस्वीर वायरल हो रही है.
तस्वीर में ऋतिक के साथ उनके को स्टार वीरेंद्र सक्सेना भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक पटना के मशहूर मैथमेटिशियन आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. 'सुपर 30' आनंद कुमार की जिंदगी पर ही आधारित है. आनंद अपने कोचिंग सेंटर के जरिए हर साल 30 गरीब बच्चों को आईआईटी जैसी कड़ी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं. उनकी इसी कहानी को ऋतिक परदे पर उतारने जा रहे हैं.
आनंद सर की कोचिंग ऐसी है कि उनके करीब-करीब सभी स्टूडेंट्स आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. इस काम की वजह से आनंद पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित भी हो चुके हैं. फिलहाल ऋतिक इसी फिल्म में जुटे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कोई प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया है.
आनंद सर की कोचिंग ऐसी है कि उनके करीब-करीब सभी स्टूडेंट्स आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. इस काम की वजह से आनंद पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित भी हो चुके हैं. फिलहाल ऋतिक इसी फिल्म में जुटे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कोई प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया है.
इस तस्वीर में ऋतिक सादे अंदाज में पैंट, कमीज और हाफ स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं. एक इस लुक में एक और खास बात है और शायद आपने ऋतिक को पहले कभी इस तरह नहीं देखा होगा. जरा गौर से देखिए इस तस्वीर में ऋतिक की मूंछों नजर आ रही हैं. ज्यादातर क्लीन शेव रहने वाले ऋतिक का ये लुक काफी अलग है.फिल्म जनवरी 2019 में रिलीज़ होगी।
इससे पहले, सुपर 30 की एक और तस्वीर लीक हुई थी जहां ऋतिक रोशन साईकिल पर पापड़ बेचते नज़र आए थे। फैन्स ने उनके लुक की तारीफ भी की थी।
Comments
Post a Comment