CANNES के रेड कारपेट पर पहुंचा टॉलीवुड, इस स्टाइल में नजर आए धनुष May 15, 2018 - Now


कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर चलने का क्रेज बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि टॉलीवुड में भी देखा जा सकता है। दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय के बाद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धानुष ने भी रेड कारपेट पर शिरकत की। अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'दि एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के प्रमोशन के लिए एक्टर, फिल्मकार और सिंगर धनुष ने 71वें कान्स फिल्म महोत्सव पहुंचे। धनुष ने मंगलवार सुबह फिल्म के निदेर्शक केन स्कॉट के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की। तस्वीर में वह एक सफेद शर्ट और ब्लैक सूट पहने नजर आए। 



इस फोटो के साथ धनुष ने कैप्शन में लिखा, "कान्स 2018. 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर'..रेड कारपेट. फकीर का अगला पड़ाव पेरिस होगा. आप सबसे जल्द मुलाकात होगी."धनुष की पत्नी की बहन और फिल्मकार सौंदर्या रजनीकांत ने उनकी तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए कहा कि वह देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. 

'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' हास्य से भरपूर एक अंग्रेजी और फ्रेंच फिल्म है. यह रोमेन प्यूरटोलस के उपन्यास 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' पर आधारित है. धनुष ने कान्स में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया. 

Comments