रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ फिल्म बनाएंगे लव रंजन May 15, 2018 - Now


'सोनू के टीटू की स्वीटी' की बड़ी सफलता के बाद डायरेक्टर लव रंजनअपने अगले प्रॉजेक्ट की कास्टिंग में 
लगे हुए हैं। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की सफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म में वह दो बड़े स्टार्स को कास्ट करने वाले हैं। 


आजकल बॉलीवुड में एक ही फिल्म में दो सुपरस्टार्स को लेने का चलन है. जैसे पद्मावत में शाहिद और रणवीर सिंह को साथ में स्क्रीन शेयर करते देखा गया था. इसी फेहरिस्त में अब रणबीर कपूर और अजय देवगन शामिल हुए हैं. लव रंजन की निर्देशित फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू होगी.

लव रंजन के प्रोडक्शन हाउस ने दोनों एक्टर्स को कास्ट करने की जानकारी दी. एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने रणबीर के बारे में बोलते हुए कहा, वे बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. छोटे से करियर में उन्होंने कमाल के रोल्स किए हैं. रणबीर के साथ दोबारा से काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं. बता दें, दोनों एक्टर्स इससे पहले फिल्म राजनीति में नजर आए थे.


वहीं रणबीर भी इस फिल्म से जुड़ कर काफी खुश हैं और फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वह एक बार फिर अजय देवगन के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं'.

वहीं इस फिल्म और अजय देवर और रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए लव रंजन कहा, 'अजय और रणबीर की सहजता और बहुमुखी प्रतिभा विद्युतीकरण कर रही है और मैं दोनों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. मेरी अगली फिल्म में दो पावरहाउस कलाकार काम कर रहे हैं'. हालांकि, लव रंजन ने अब तक अपनी अगली फिल्म के नाम और फिल्म से जुड़ी किसी भी दूसरी जानकारी के बारे में नहीं बताया है. 

Comments