पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में महाबलेश्वर के पास एक्टर अजय देवगन का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबरें वायरल हो रही हैं. लेकिन फैंस को बता दें कि ये खबरें एकदम झूठी और फर्जी हैं. अजय देवगन बिल्कुल सुरक्षित हैं.
महाबलेश्वर की लोकल पुलिस ने अजय देवगन से जुड़ी इस झूठी खबर का पर्दाफाश किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, एक्टर को लेकर जो मैसेज व्हाट्स एप पर वायरल हो रहा है, वो फर्जी है. पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर कहां से ऐसे मैसेज आने शुरू हुए?
महाबलेश्वर थाने के सीनियर अधिकार ने कहा, अजय देवगन के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर में सच्चाई होती तो सबसे पहले हमें खबर होती. लेकिन जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.
बता दें, यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को लेकर अफवाह फैलाई गई हो। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर सेलेब्स को लेकर कभी किसी के बीमार होने की तो कभी किसी के मौत की झूठी खबरें सामने आई हैं। हाल ही में एक्टर इंदर कुमार का सुसाइड वीडियो सामने आया था, जिसकी सच्चाई बीते दिन उनकी पत्नी ने लोगों के सामने रखी।
Comments
Post a Comment