बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं शाहिद कपूर की पत्नी, बताई प्रेग्नेंसी के दिनों की परेशानी May 16, 2018 - Now


शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में कपल को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। डेट पर शाहिद पत्नी का हाथ थामे एक प्रोटेक्टिव हसबैंड की तरह दिखे। खास बात ये थी कि इस दौरान मीरा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। दरअसल डेट पर मीरा एक प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं जिसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा था। बता दें, पिछले साल मीरा ने एक इंटरव्यू में कहा था- दूसरा बच्चा होने के बाद ही वो अपने करियर के बारे में सोचेंगी।


प्रेग्नेंसी काफी चैलेंजिंग होता है और इस दौरान कई तरह के नए अनुभवों का सामना करना पड़ता है और मीरा ने भी अपना एक ऐसा अनुभव शेयर किया है. दरअसल इन दिनों मीरा राजपूत को कपड़ों की सबसे अधिक समस्या हो रही है और इससे जुड़ी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की थी. 

मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'वो वीयर्ड फेज जब जींस फिट नहीं होती और मैटरनिटी जींस काफी बड़े होते हैं.' मतलब कि वह फेज जब आपको खुद अपने जींस का साइज पता नहीं होता है. फिलहाल मीरा राजपूत अपनी दूसरी तिमाही से गुजर रही हैं और कुछ महीनों में शाहिद-मीरा नए मेहमान का स्वागत करेंगे. 

शाहिद-मीरा ने दूसरे बेबी की घोषणा अप्रैल में एक बेहद क्यूट पोस्ट के जरिये की थी. मीरा राजपूत ने मीशा के जन्म से जुड़ी घोषणा की थी, 'मेरी प्रेग्नेंसी काफी कठिन रही थी.मैं अपनी बेटी को इस दुनिया में लाने के लिए पांच महीने काफी मुश्किलों भरा रहा था. इसलिए मैं जितना अधिक हो सके उसके साथ समय बिताती हूं. मुझे लगता है ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इस उम्र में मेरे पास एनर्जी है. आगे मेरा फ्यूचर है इसलिए मैं सभी जिम्मेदारियों को निभा सकती हूं.'
 मीरा राजपूत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की है। वह शाहिद से 13 साल छोटी हैं।
- वैसे, एक वक्त था जब मीरा इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं। इसका कारण उनकी और शाहिद की उम्र में बड़ा अंतर ही था। हालांकि बाद में दोनों ने जुलाई, 2015 में शादी कर ली।


Comments