हिमेश रेशमिया ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी कर ली है। दोनों अब अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। हिमेश ने सोशल मीडिया पर हनीमून की तस्वीर और वीडियोज शेयर की हैं। एक फोटो में हिमेश और सोनिया की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली। इसके साथ ही हिमेश हनीमून के दौरान भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं।
उनकी अपलोड की गई फोटोज में वो कभी जिम में अपनी फिटनेस बनाते तो कभी अपनी वाइफ सोनिया कपूर के साथ प्यारी सी सेल्फी लेते नज़र आ रहे है. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे उनकी वाइफ एक्वेरियम की मछलियों से खेलती हुई एन्जॉय करते नज़र आ रही है. बता दे कि हिमेश और सोनिया ने कुछ करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों कि उपस्थिति में दिल्ली के एक गुरुद्वारे में सात फेरे लिए हैं और दोनों एक दूसरे को 10 साल से डेट कर रहे हैं.
सोनिया अब इंडस्ट्री से दूर अपनी नयी जिंदगी और फैमिली लाइफ को इंज्वॉय करना चाहती हैं। हिमेश ने अपनी शादी के बारे में कहा,” मैं बहुत खुश हूं कि मैंने और सोनिया ने एक नये सफर की शुरूआत की है।” उन्होंने कहा कि सोनिया बेहद खूबसूरत लड़की है और मैं उससे बेशर्त प्यार करता हूं।
वहीं सोनिया का कहना है कि हिमेश बहुत अच्छे इंसान है और मेरे सोलमेट हैं। बता दें कि सोनिया ने कई टीवी सीरीयल्स में काम किया है। पिछले काफी समय से वे हिमेश रेशमिया की वजह से सुर्खियों में थीं।
Comments
Post a Comment