लंबे समय से बड़े परदे से दूर हो चुकीं अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘ईला’ है। फिल्म में वह एक बेटे की मां का किरदार निभाएंगी। खबरों की मानें तो ‘ईला’ का निर्देशन प्रदीप सरकार कर रहे हैं। फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धी सेन भी नजर आएंगे।
प्रदीप सरकार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को अजय देवगन बना रहे हैं। काफी समय के बाद काजोल और अजय देवगन किसी एक प्रोजेक्ट से जुड़ रहे हैं। हालांकि अजय फिल्म में अभिनय नहीं कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल 14 सितंबर को रिलीज़ होगी।काजोल की यह फिल्म निर्देशक आनंद गांधी के गुजराती प्ले 'बेटा कागड़ो' पर आधारित है।
अजय देवगन को 'ईला' की कहानी और गुजराती प्ले इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने इस फिल्म को खुद ही निर्मित करने का फैसला कर लिया। 'ईला' में अजय के लायक कोई रोल नहीं था इसलिए उन्होंने यह कहानी काजोल को सुनाई। कहानी सुनते ही काजोल बेहद प्रभावित हो गईं और फिल्म की मुख्य भूमिका करने के लिए तैयार भी हो गईं।
बता दें कि इंद्र कुमार की सीक्वल फिल्म 'टोटल धमाल' में अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो जाएगी। इसके अलावा अजय ने 'तानाजी' की घोषणा भी की है।
Comments
Post a Comment