Raazi Box Office Collection: र‍िलीज के पांचवे दिन फ‍िल्‍म ने कमाए 6.10 करोड़ रुपये May 18, 2018 - Now


धर्मा प्रॉडक्शन और जंगली पिक्चर्स की फिल्म 'राजी' रिलीज के पांचवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती दिखी। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 6.10 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं सोमवार को फिल्म ने 6.30 करोड़ रुपये का बिजनस क‍िया, जिसके बाद फिल्म की अब तक की कमाई 45.34 करोड़ तक पहुंच गई है। 

'राजी' में आलिया भट्ट और विकी कौशल लीड रोल में नजर आए और दोनों की ऐक्टिंग की खूब तारीफ हुई। यह पहली बार था जब आलिया और विकी ऑनस्क्रीन साथ नजर आए। आलिया के साथ काम करने को लेकर विकी ने कहा कि आलिया बहुत ही उम्दा ऐक्ट्रेस हैं और वह उनमें वह काबिलियत है, जिसके दम पर वह अपने साथी कलाकार की परफॉर्मेंस को भी उभार देती हैं। 


बता दें मेघना गुलजार की फिल्म राजी क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा काफी सराही जा रही है. मेघना गुलजार ने राजी के एक मेकिंग वीडियो में बताया कि उन्हें पंजाब की एक लोकेशन पर पाकिस्तान क्रिएट करने में कितनी मुश्क‍िलों का सामना करना पड़ा. मेघना ने बताया कि उन्हें भारत के पंजाब में एक भीड़भाड़ वाली जगह को 1971 के पाकिस्तानी शहर रावलपिंडी में बदलना था. इसके लिए उन्होंने कई दुकानों के बोर्ड को उर्दू में कराए. आसपास मुस्ल‍िमों को आता जाता दिखाया.

सबसे दिलचस्प यह कि इंटीरियर लोकेशन मुंबई के घर में बनाई गई और उसके बाहर के हिस्से यानी रावलपिंडी के बाजार को पंजाब में बनाया गया. राजी के प्रोडक्शन डिजाइनर सुब्रतो चक्रवर्ती ने बताया, हमने बैनर हाथ से लिखवाए, ताकि वो करेक्ट जोन लगे. इतना क्राउड था कि पैदल चलने में दिक्कत होती, हमने सारे क्राउड को कंट्रोल करके, सारे बोर्ड को निकालकर अपने बोर्ड लगाए और उर्दू लिखकर इसे करेक्ट लोकेशन बनाया.

Comments