बाथटब में चाय पी रही हैं उर्वशी रौतेला, तस्वीरें हुईं Viral May 16, 2018 - Now


बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. उर्वशी इन तस्वीरों में बाथटब में लेटी हुई चाय पी रही हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है,' काम के एक लंबे हफ्ते के बाद मुझे लगता है कि मैं ऐसा आराम डिजर्व करती हूं. बबल बाथ्स आर माई एवरीथिंग.' उर्वशी  रौतेला की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इन तस्वीरों पर उन्हें कई सजेशन भी मिले. उनकी इस पोस्ट पर किसी ने कमेंट किया कि हेट स्टोरी 4 जैसी फिल्म मत करना.

उर्वशी रिलैक्सिंग मूड में बाथिंग का मजा ले रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं- After long week of work, i think I deserve some bubbles. Bubble baths are my everything




उर्वशी के कैप्शन को देखकर इस बात का साफ तौर से अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि वो काफी लम्बे समय बाद अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर रिलैक्स कर रही हैं, फैंस उर्वशी के इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक उर्वशी के इस फोटो को चार लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.

उर्वशी का ये हॉट लुक एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं. आपको बता दे उर्वशी ने बॉलीवुड में 'सिंह साहब द ग्रेट' से एंट्री कि थी लेकिन उन्होंने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में बोल्ड किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था और तभी से उर्वशी को बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जाना-जाने लगा हैं.



Comments