रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म डेडपूल का सीक्वेल रिलीज होने के लिए तैयार है. 18 मई को रिलीज हो रही इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. इसमें मुख्य किरदार के आवाज की डबिंग बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर रणवीर सिंह ने की है. लेकिन इस इंतजार के बीच एक मजेदार वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में डेडपूल और स्पाइडर मैन रणवीर सिंह के हिट नंबर खली-बली पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डेडपूल और स्पाइडरमैन का कास्ट्यूम पहने हुए दो शख्स फिल्म पद्मावत के हिट नंबर खली-बली पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो किसी इवेंट का है, जिसे रणवीर सिंह के डांस नंबर से मैशअप किया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डेडपूल 2 के प्रमोशन के लिए रणवीर ने कई क्रिएटिव आईडियाज अपनाये है इसी क्रम में सोमवार को रणवीर सिंह ने अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के लिए डेडपूल 2 की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इस मौके पर रणवीर काफी मस्ती के मूड में नजर आए. फिल्म की बुकिंग 13 मई से ही शुरू कर दी गई है. फिल्म के लिए लोगों में काफी उत्साह है लोग जल्द से जल्द फिल्म को देखना चाहते है एडवांस बुकिंग के तहत लोग बहुत सी टिकिट्स बुक कर चुके हैं.
आपको बता दें कि 'डेडपूल 2' के रिलीज होने से पहले फिल्म 'एवेंजर्स: द इन्फिनिटी वॉर' कि भी एडवांस बुकिंग राखी गई थी जो रविवार से शुरू कर दी. भारत में 'एवेंजर्स: द इन्फिनिटी वॉर' कि जमकर कमाई हुई और दर्शकों को यह फिल्म खूब पसन्द आई. 'एवेंजर्स: द इन्फिनिटी वॉर' कि लोकप्रियता को देखते हुए ही 'डेडपूल 2' कि भी एडवांस बुकिंग रखी जाने वाली है.
Comments
Post a Comment